pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 8 September 2012

चंडीगढ. से अपहृत नाबालिग लड़की नवगछिया में बरामद


नवगछिया▪चंडीगढ के मोहाली थाना क्षेत्र के सेक्टर नंबर 71 से अपहृत नाबालिग लड़की को चंडीगढ. पुलिस ने नवगछिया पुलिस के सहयोग से नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव से बरामद कर लिया है. नवगछिया पुलिस व चंडीगढ. से आये एएसआई सरताज सिंह, हेड कांस्टेबल सहेदव सिंह ने नवगछिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के सहयोग से श्रीपुर निवासी संजीव शर्मा के घर पर छापेमारी कर युवती को बरामद किया. लड़की का दो माह पूर्व बदनीयती से एक महिला के सहयोग से अपहरण कर लिया गया था. 23 जून को उसकी मां ने मोहाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि संजीव शर्मा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 

जमकर हंगामा किया.

बिहपुर▪शुक्रवार की देर रात रेल पुलिस के जवान रामधीन यादव द्वारा जयरामपुर निवासी छात्र रमेश कुमार की कथित पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने सुबह बिहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित रेल थाने के समक्ष जमकर हंगामा किया. छात्र रेल थानाध्यक्ष राम लायक राम छात्रों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन छात्र आरोपी सिपाही के निलंबन व कार्रवाई की मांग पर अ.डे रहे. छात्रों ने इसकी सूचना विधायक ई कुमार शैलेन्द्र को फोन पर दी. थानाध्यक्ष घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही जिप सदस्य अरुण कुमार सिंह रेल थाना पहुंचे. श्री सिंह ने बताया कि एसआरपी ने तुरंत सिपाही को निलंबित कर आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. लोगों ने दूरभाष से एसआरपी को बताया कि रेल पुलिस स्टेशन पर सिर्फ वसूली करने में मशगूल रहती है. एसआरपी ने लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भरोसा दिया है.




No comments :

Post a Comment