जमकर हंगामा किया.
बिहपुर▪शुक्रवार की देर रात रेल पुलिस के जवान रामधीन यादव द्वारा जयरामपुर निवासी छात्र रमेश कुमार की कथित पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने सुबह बिहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित रेल थाने के समक्ष जमकर हंगामा किया. छात्र रेल थानाध्यक्ष राम लायक राम छात्रों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन छात्र आरोपी सिपाही के निलंबन व कार्रवाई की मांग पर अ.डे रहे. छात्रों ने इसकी सूचना विधायक ई कुमार शैलेन्द्र को फोन पर दी. थानाध्यक्ष घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही जिप सदस्य अरुण कुमार सिंह रेल थाना पहुंचे. श्री सिंह ने बताया कि एसआरपी ने तुरंत सिपाही को निलंबित कर आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. लोगों ने दूरभाष से एसआरपी को बताया कि रेल पुलिस स्टेशन पर सिर्फ वसूली करने में मशगूल रहती है. एसआरपी ने लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भरोसा दिया है.
No comments :
Post a Comment