pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 8 September 2012

शनिदेव की भूमिका में दिखेगा धरहरा का छोरा


ऋषव मिश्रा कृष्णा▪नवगछिया 

कई धारावाहिक और भोजपुरी सिनेमा में कार्य कर चुके गोपालपुर प्रखंड के मुख्यमंत्री के आदर्श गांव धरहरा का पंकज मेहता अब भोजपुरी फिल्म ‘शनी बाबा रखिहो लाज हमार’ में शनी बाबा के लीड रोल में दिखेगा. पंकज मेहता ने प्रप्रभात खबर से बातचीत में कहा कि यह एक धार्मिक फिल्म होगी. दशहरा तक यह फिल्म सिनेमाघरों में आ जायेगी. इस फिल्म में बॉलीवुड के कलाकार पंकज केसरी, अभिषेक चड्डा, सुदीप पांडेय, भोजपुरी लोक गायक भरत शर्मा व्यास भी दिखेंगे. जगसुरेश शंकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में बॉलीवुड के नामचीन गायकों ने अपनी आवाज दी है. किसना कैलस कमाल, धूम मचैलै राजा जी, प्यार के रंग लाल होला में केंद्रीय भूमिका में दिखने वाले पंकज मेहता ने कहा कि उनकी आने वाली फिल्मों में अभय सिन्हा की आन बान शान है. जिसमें वे दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के साथ केंद्रीय भूमिका में दिखेंगे. पंकज अब तक जीटी पर शोभा सोमनाथ की, स्टार वन पर रंग बदलती ओढ.नी, बालिका बधु आदि धारावाहिकों में दिख चुके हैं. जब भी टीवी पर पंकज का सीरियल आता है तो उसके गांव के लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है. पंकज की सफलता पर नवगछिया के कला प्रेमियों, गंगा-कोसी फिल्म के मीडिया प्रभारी दिलीप आनंद, नरेंद्र गुलशन, लोक गायक चेतन परदेशी, गोपाल भारती आदि ने उसे बधाई दी है.

No comments :

Post a Comment