pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 8 September 2012

बिहपुर के बेटे गुरमीत को है वोट की दरकार



हिंदी सिनेमा के रूपहले पर्दे पर छाने के लिए बिहार के बेटे को आपके वोट की दरकार है। छोटे पर्दे पर धमाल मचा रहे गुरमीत चौधरी के पिता सीताराम चौधरी एसएसबी के डिप्टी फील्ड ऑफिसर हैं। सीताराम चौधरी ने अपने बेटे के लिए लोगों को एसएमएस के जरिये वोट करने की अपील की है। एनडी टीवी इमेजिन पर लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभा चुके गुरमीत का जन्म बिहपुर (भागलपुर) के जयरामपुर में हुआ। बचपन से ही अदाकारी का शौक रखने वाले गुरमीत ने एक्टिंग की शिक्षा मुंबई में हासिल की। इन्हें पहली बार जमीन से असमान तक धारावाहिक में ब्रेक मिला। फिर तो विभिन्न चैनलों के छोटे पर्दे पर इनकी धारावाहिकों की झड़ी सी लग गई।


No comments :

Post a Comment