pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 7 September 2012

दो माह में तीन रेल थानाध्यक्ष निलंबित


नवगछिया▪महज दो माह में नवगछिया रेल थाने के तीन थानाध्यक्षों को निलंबित किया जा चुका है. अभी रामेश्‍वर सिंह को रेल थाने की कमान दी गयी है. असम के सिल्चर निवासी प्रीतम भट्टाचार्य हत्याकांड के बाद से ही रेल थाना नवगछिया को योग्य थानाध्यक्ष की तलाश है. शशिभूषण सिंह के बाद नवगछिया रेल थाने की कमान मनीष कुमार को दी गयी थी. उनके कार्यकाल में ही प्रीतम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी. नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन के रूकने पर प्रीतम का बैग लेकर जब अपराधी भागे तो प्रीतम पुलिस की मदद लेने गया था, लेकिन वहां पुलिस ने उसकी मदद करने बजाय उसे भगा दिया था. इसके बाद मनीष कुमार को निलंबित कर दिया गया और रेल थाने की कमान सुर्यकांत वैदिक को सौंपी गयी. श्री वैदिक ने थाने की कमान को संभालने से इनकार कर दिया. इस कारण से उन्हें भी निलंबित कर दिया गया. तीसरे थानाध्यक्ष के रूप में सहरसा के हरिराम को कमान सौंपी गयी. उन पर आरोप लगा कि आम्रापाली से नशाखुरानी के शिकार होकर उतरे बेहोश लोगों के परिजनों के साथ थानाध्यक्ष ने मारपीट की और गिरफ्तार आरोपी को छोड़ दिया. आजाद हिंद मोरचा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की. जांच में शिकायत सही पाया गया और निलंबित कर दिया गया.

No comments :

Post a Comment