नवगछिया▪असम के सिल्चर निवासी प्रीतम भट्टाचार्य के अपहरण हत्याकांड के दो माह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी रेल पुलिस इस मामले पर किसी नतीजे पर पहुंच पाने में विफल रही है. यह मामला लगभग ठंडे बस्ते में चला गया है. लेकिन, सोशल साइट्स पर प्रीतम के परिजनों के लिए न्याय की जंग अभी भी जारी है. प्रीतम के लिए न्याय की जंग में फेसबुक पर बनायी गयी कम्युनिटी में रोजाना सदस्यों की संख्या बढ. रही है. अब तक इस कम्युनिटी में फॉलोअरों की संख्या सात हजार को पार कर चुकी है. प्रीतम हत्याकांड मामले में न्याय के लिए फेसबुक पर इन दिनों नयी कम्युनिटी बनायी गयी है. करीब आधा दर्जन कम्युनिटी फेसबुक पर प्रीतम के लिए जंग छे.डे हुए हैं. सबसे मुख्य कम्युनिटी जस्टिस फॉर प्रीतम में उसकी बहन दिव्या तनु लिखती हैं कि मेरे भाई का आपहरण और हत्या हुए दो माह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन बिहार की पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पायी है. दिव्या कहती है कि इस मामले में सीबीआइ से जांच करानी चाहिए. इस कम्युनिटी से लायंस कल्ब धर्मनगर त्रिपुरा के भी सैंकड़ों सदस्य जुड़ गये हैं. फेसबुक पर हाल में फेसबुक के अलावा गुगल प्लस, ट्वीटर और अन्य साइट्स पर भी यह जंग जारी है.
No comments :
Post a Comment