pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 12 October 2012

युवती शिनाख्त मामला : अनसुलझे हैं कई प्रश्न

नवगछिया रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के पास मिले अज्ञात गर्भवती युवती के शव की शिनाख्त का मामला दिनोंदिन पेचीदा होता जा रहा है. एक तरफ रवि अपने बयान पर कायम है, तो दूसरी तरफ मृतका मधु उर्फ नैना के कथित परिजनों का कहना है कि उनकी मधु जिंदा है. शनिवार को मधु के बहनोई धरमेंद्र के पिता खगड़िया जिले के राटन निवासी दिनेश महतो को नवगछिया बुला कर पुलिस ने उनका बयान पुलिस ने कलमबद्ध किया. दिनेश महतो ने घटना और शिनाख्त की बाबत पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि वे इस मामले से पूरी तरह से अनभिज्ञ हैं. फोटे दिखाने पर दिनेश महतो ने कहा कि मधु उर्फ नैना उसके यहां पर बस एक बार आयी थी. उसका चेहरा उनके जेहन में नहीं है इसलिए वह तस्वीर देख कर पहचान नहीं कर सकते हैं. दिनेश महतो ने नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह से धरमेंद्र को हाजिर करने के लिए पांच दिनों का समय मांगा है. मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी गांव में मधु की सबसे बड़ी बहन सोनी की शादी धरमेंद्र से जबरन कर दी गयी थी. जिससे धरमेंद्र के परिवार और सोनी के परिवार से रिश्ते बेहतर नहीं है. धरमेंद्र और सोनी दिल्ली में रहते हैं. दोनों परिवारों का किसी तरह का संबंध नहीं है. धरमेंद्र के पिता दिनेश महतो कहते हुए कहा कि धरमेंद्र और उसकी पत्नी सोनी को छोड़कर इस मामले में उसके परिवार का कोई भी सदस्य कुछ भी बता पाने में सक्षम नहीं है.

परिजनों का मोबाइल स्विच ऑफ 

चकहुसैनी गांव में कथित रूप से मृतका के परिजन का मोबाइल स्विच ऑफ है. बार बार बयान बदल रहे पूरे परिवार के लोग पुलिस से बचते नजर आ रहे हैं. नवगछिया पुलिस द्वारा मधु उर्फ नैना को गांव लाने की दो दिनों की मोहलत शनिवार को समाप्त हो जायेगा. इसके बाद नवगछिया पुलिस मानसी के चकहुसैनी गांव में दस्तक देगी. मालूम हो कि जब नवगछिया पुलिस चकहुसैनी गांव मृतका के कथित परिजनों से मिलने गये थे तो गृहस्वामी कारेलाल यादव घर में नहीं था. पूछने पर पता चला कि वे किसी संबंधी के यहां गये हैं. वहीं परिवार के अगल अगल सदस्यों द्वारा दिये गये बयान में कई तरह के विरोधा भास उभर कर सामने आया. 

एसपी के निर्देश पर अनुसंधान 

एसपी आनंद कुमार सिंह के निर्देश पर इस मामले का अनुसंधान हो रहा है. श्री सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस कोई भी कदम जल्दीबाजी में नहीं उठा रही है. पुलिस इस मामले का उदभेदन प्रमाणिक तौर पर करेगी. एसपी ने कहा कि मधु और नैना के कथित परिजनों से मिली तस्वीर करीब दो से तीन साल पहले की है इसलिए शव की तस्वीर से उसके मिलान में परेशानी हो रही है. 

संदेह पैदा कर रहा रवि 

रवि कुमार रवि और मधु उर्फ नैना एक दूसरे से प्यार करते थे. प्यार जग जाहिर हुआ तो नैना को उसके बहनोई के पास भेज दिया गया. इसके बाद बहनोई ने रवि को अपने घर गौगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव में बुलाया. इसकी पुष्टि साहू परवत्ता गांव का धरमेंद्र का संबंधी भी कर रहा है. पुलिस का दावा है कि शव की बरामदगी के एक दिन बाद ही उसने नवगछिया आकर शव को देखा था. नवगछिया से मानसी की दूरी कुछ खास नहीं है. ऐसे में रवि का तीन माह बाद मुंह खोलना कई तरह के संदेह को पैदा करता है. पुलिस को शक है कि कहीं रवि अपनी प्रेमिका मधु उर्फ नैना को मानसी बुलाने और उससे मिलने के लिए इस अज्ञात मृत गर्भवती युवती का सहारा तो नहीं ले रहा.

No comments :

Post a Comment