बिहपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार सुबह एक महिला ने अपने दो दुधमुंहे बच्चों के साथ राजधानी एक्सप्रेस से कटकर जान दे दी. सूचना मिलने ही बिहपुर रेल थानाध्यक्ष सूर्यकांत पाठक वैदिक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं तीनों शवों को कब्जे में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार मृतका बिहपुर प्रखंड के मीराचक निवासी सुभाष शर्मा की पत्नी रुपम देवी थी. सुभाष शर्मा की दिमागी हालत ठीक नहीं होने की वजह से महिला परेशान रहा करती थी. महिला की गोतनी सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि रुपम ने मंगलवार रात ही घर से भागने का प्रयास किया था, लेकिन तब उसे किसी तरह समझा बुझा कर शांत कर लिया गया. लेकिन, सुबह वह अपने दोनों बाों (एक डेढ. वर्ष व दूसरा छह माह) को साथ लेकर घर से निकल गयी. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि सुनीता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले की छानबीन की जा रही है. घटना की सूचना रेलवे के वरीय पदाधिकारियों को भी दे दी गयी है.
No comments :
Post a Comment