नवगछिया▪असम के सिल्चर निवासी प्रीतम भट्टाचार्य हत्याकांड में गिरफ्तार नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया के छट्ठ सहनी का पोली ग्राफ टेस्ट पटना के विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कराया गया. एक घंटे के टेस्ट के बाद रेल पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने भी छ्ट्ठ सहनी से पूछताछ की. पूछताछ के बाद छट्ठ सहनी को पुन: खगड़िया जेल के लिए पटना से देर रात रवाना किया गया. खगड़िया रेल न्यायालय में रिमांड की अर्जी पर छट्ठ को पुलिस को सौंपा गया था. पोलीग्राफ टेस्ट का परिणाम को आने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा. परिणाम आने के बाद ही पुलिस छट्ठ के बयान पर इस हत्याकांड का अनुसंधान नये स्तर से शुरू करेगी. छट्ठ पिछले दिनों दिये अपने बयान से मुकरते हुए कह रहा है कि वह इस हत्याकांड के बारे में कुछ भी नहीं जानता है. छट्ठ के साढ.ू ने उसके विरुद्ध खगड़िया रेल न्यायालय में 164 का बयान दिया था, जिसमें उसने कहा था कि छट्ठ उसके पास आया और छुपने के लिए स्थान की मांग करते हुए कहा कि वह नवगछिया से हत्या करके आया है. हत्याकांड में नेपाली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस हत्याकांड की पूरी कहानी का पता लगा और उसी के निशानदेही पर तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया. पिछले दिनों पॉकेटमारी के आरोप में जेल भेजे गये चंदन कुमार साह का भी नाम इस हत्याकांड में आया. चंदन को रिमांड पर लेने की तैयारी रेल पुलिस द्वारा की गयी है. रेल आइजी विनय कुमार पूरे मामले पर नजर रखे हैं. एडीजी पीएन राय भी इस मामले में बराबर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं.

No comments :
Post a Comment