pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 21 December 2012

दुकान का ताला तोड़ कर हजारों की चोरी

 अज्ञात चोरों ने गुरुवार की देर रात खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी गांव के 14 नंबर स्थित मंचन कुमार की दुकान का ताला तोड़ कर हजारों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। दुकानदार मंचन कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह आठ बजकर दस मिनट पर अपने दुकान को बंद कर घर गया था। करीब 10 बजे रात को दुकान का रोज की तरह मुआयना किया तो तो सब कुछ ठीक ठाक था। लेकिन रात को 12 बजे जैसे ही दुकान पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। दुकान से फ्रीज सहित हजारों के सामान गायब हो गये थे। रात को साढ़े 12 बजे इसकी सूचना पुलिस को दी। देर रात एक बजे पुलिस मौके पर पहुंची मामले की छान बीन की। पुलिस को दुकान के सामने वाले गड्ढे में कुछ सामान फेंका हुआ मिला और कुछ अतिरिक्त स्वस्थ्य केंद्र के समीप कुछ समान फेंका हुआ मिला। मंचन के अनुसार उसे करीब 70 हजार रुपये की क्षति हुई है। इस घटना की प्राथमिकी खरीक थाने में दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

No comments :

Post a Comment