pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Wednesday, 26 December 2012

क्राइम जोन बना नवगछिया

ऋषव मिश्रा कृष्णा▪नवगछिया 

नवगछिया पुलिस जिला के लिए वर्ष 2012 सनसनीखेज वारदातों 

से भरा रहा. इस वर्ष असम के सिल्चर निवासी प्रीतम भट्टाचार्य

 के अपहरण व हत्याकांड की गूंज संसद के गलियारों तक पहुंच 

गयी. वहीं शातिर अपराधी ध्रुवा एवं उसके गिरोह डी कंपनी के 

आतंक की चर्चा सूबे के राजनीतिक गलियारों तक पहुंच गयी.

हालांकि पुलिस के खाते में कुछ उपलब्धियां जरूर आयीं, पर बड़ी-

बड़ी वारदातों के गर्द से ये ढंक सी गयीं.


चर्चा में रहे मामले

 जनवरी 

खरीक : मुखिया पुत्र अरुण पासवान हत्याकांड 

फरवरी 

रंगरा : महिला ने की आत्महत्या, तो कुछ लोगों ने उसके पति अमित कुमार उर्फ बबलू को रेल ट्रैक पर चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया. 

मार्च 

गोपालपुर : गल्ला व्यवसायी किशो साह का अपहरण के बाद हत्या 

अप्रैल

इस्माइलपुर : जिछिया देवी और उसकी बहू सुनीता देवी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा बहू की मौत 

बिहपुर : विधायक ई कुमार शैलेंद्र से अपराधियों ने मांगी रंगदारी 

मई 

खरीक : लोकमानपुर गांव में युवक वरुण शर्मा की बम मारकर हत्या 

इस्माइलपुर : किसान संजय यादव की हत्या कर शव को नदी में फेंका 

जून

नवगछिया : सुकेश हत्याकांड , नागेश्‍वर यादव हत्याकांड 

जुलाई 

नवगछिया : प्रीतम हत्याकांड, मधु उर्फ नैना हत्याकांड, पैक्स अध्यक्ष महेश सिंह हत्याकांड 

अगस्त 

बिहपुर : कमल झा हत्याकांड 

सितंबर 

यूपी के स्वर्ण व्यवसायी पुत्र बबलू का अपहरण व हत्या, हाजत से फरार हुआ अपराधी 

नवंबर 

गोपालपुर में पूजा नहीं कराने पर पंडित की चोटी काटी, बिहपुर के मड़वा गांव में सुभाष हत्याकांड, नवगछिया के रसलपुर निवासी मो एजाज की हत्या

दिसंबर 

बिहपुर विधायक इ कुमार शैलेंद्र पर ध्रुवा ने किया जानलेवा हमला


प्रीतम हत्याकांड 

इस वर्ष नौ जुलाई को असम के सिल्चर निवासी प्रीतम के अपहरण का मामला प्रकाश में आया. अपहरण के पांच दिन के बाद प्रीतम का सिर कटा शव कटरिया ओरवब्रिज के सामने मिला. नवगछिया पुलिस जिले की यह पहली वारदात थी, जिसमें रेल के पुलिस उपमहानिदेशक पीएन राय खुद घटना का अनुसंधान करने दो बार नवगछिया पहुंचे. लगभग तीन माह के बाद हत्याकांड की धुंध कुछ साफ हुई. अब तक इस मामले में कथित रूप से संलिप्त आठ लोग जेल जा चुके हैं. 

मधु उर्फ नैना हत्याकांड 

नवगछिया के लोग मानसी (खगड़िया) के चकहुसैनी निवासी मधु उर्फ नैना की क्रूरतम हत्या को शायद ही भूल पायें. नवगछिया रेल ट्रैक पर मिली अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त तीन माह बाद उसके गांव के ही उसके प्रेमी रवि ने किया. फिर क्रमश: उसकी हत्या की परत-दर-परत खुलती चली गयी. मधु उर्फ नैना के जीजा ने अन्य लोगों के साथ मिल कर मधु उर्फ नैना का यौन शोषण किया, फिर हत्या कर दी. 

विधायक पर फायरिंग प्रकरण 

नवगछिया में एक बार फिर से डी कंपनी के नाम से संगठित आपराधिक गिरोह के अस्तित्व में आने की बात सामने आयी. ध्रुवा के पूर्णत: कब्जे वाली पांच सौ एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया. इस आपराधिक गिरोह और उसके सरगना ध्रुवा के खिलाफ बिहपुर के विधायक ई. शैलेंद्र ने मोर्चा खोला, तो विधायक पर कथित रूप से उसने गोली चलायी. इस प्रकरण के बाद सत्ताधारी दोनों सहयोगी दलों के विधायक इ. शैलेंद्र और जदयू विधायक गोपाल मंडल एवं दोनों के सर्मथकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया.

चुभते रहेंगे ये मामले 

यूपी के नोयडा के दादरी थाना क्षेत्र से हुए बबलू अपहरण कांड के मामले में नोयडा पुलिस को बबलू की बरामदगी में विफलता ही हाथ लगी. नोयडा पुलिस ने आरोपी जितेंद्र सिंह और चंदन कुमार की खोज जारी की. पुलिस ने चंदन को गिरफ्तर कर लिया. नोयडा के न्यायालय से पुन: चंदन को रिमांड पर लेकर नवगछिया लाया गया. यहां पर नवगछिया पुलिस की अभिरक्षा से चंदन थाने के हाजत से फरार हो गया. इसके बाद तो पुलिस की कार्रवाई पर ही विराम लग गया. नवंबर माह में पंडित की चोटी काटने की घटना, सधुवा चापर गांव में पत्नी की हत्या के बाद पति को चलती ट्रेन के आगे फेंक देने की घटना, प्रताड़ना से आजिज महिला द्वारा बिहपुर रेलवे स्टेशन पर दो बाों के साथ आत्महत्या कर लिये जाने की घटनाएं दिल दहला देने वाली रहीं.

No comments :

Post a Comment