pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 27 December 2012

बिहपुर व रंगरा में दो किसानों की हत्या

दो लोगों को मौके से ही पुलिस ने देसी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार
नजदीक से मुंह में मारी गयी गोली
इलाज के क्रम में जेएलएनएमसीएच भागलपुर में देर रात हुई मौत
नवगछिया▪रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर बहियार में भूमि विवाद में किसान भवानीपुर निवासी पुलिस पंडित की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या के आरोपी भवानीपुर निवासी नीरज पंडित और धीरज पंडित को कट्टा के साथ रंगरा सहायक थाना के थानाध्यक्ष केपी सिंह ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार पुलिस देर शाम अपने खेत पर पटवन कर रहा था. दो अपराधियों ने उसे काफी नजदीक से गोली मार दी. पुलिस पंडित क ो गोली मुंह और कनपटी के पास लगी. मौके पर आ जुटे लोगों ने पुलिस को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. देर रात तक रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. कहा जा रहा है कि अपराधियों से पुलिस पंडित के साथ भूमि विवाद चल रहा था. पिछले दिनों भी अपराधियों ने उसे खेत न आने के लिए धमकाया था. परिजनों ने बताया कि गांव के ही नीरज पंडित, धीरज पंडित और अन्य लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. नीरज पंडित जदयू नेता ज्ञानदेव पटेल के चर्चित हत्याकांड में भी आरोपी है. ज्ञानदेव की हत्या के समय नबालिग करार देते हुए नीरज के मामले को अवयस्क अदालत में स्थानांतरण किया था. वह मामला फिलहाल न्यायिक प्रक्रिया में है. रंगरा पुलिस ने नवगछिया एसपी के निर्देश पर घटना स्थल पर छानबीन की है. नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि बिहपुर और रंगरा दोनों हत्या के मामले में छानबीन प्रारंभ कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है.बिहपुर 
मृतक विभाष कुमार की भी रही है आपराधिक पृष्ठभूमि
मत्स्यजीवी सहयोग समिति से पट्टा लेकर करता था जलकर का संचालन 
पुत्र ने बिहपुर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी 
जलकर के एक अन्य हिस्सेदार को किया नामजद
थाना क्षेत्र के कसेला बहियार के जलकर के पास गुरुवार की देर शाम भ्रमरपुर लक्ष्मीपुर टोला निवासी किसान विभाष कुमर (48) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. विभाष जलकर पर खाना खाने बैठा था, तभी अपराधियों ने पीछे से उसकी कनपटी में काफी नजदीक से गोली मारी. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश सिंह और बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने आवश्यक छानबीन के बाद शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के पुत्र मनीष कुमार के बयान पर मामले की प्राथमिकी बिहपुर थाने में देर रात दर्ज की गयी. जलकर का एक हिस्सेदार गुलटन कुमार व उसके पिता बाबूलाल कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार इन दिनों विभाष कुमर नारायणपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति से पट्टा लेकर जलकर का संचालन करता था. जलकर में सात हिस्सेदार हैं. विभाष के साथ खाना खाने के लिए जलकर का एक अन्य हिस्सेदार मो इशो भी बैठा था. मनीष ने पुलिस को बताया है कि जलकर में मछली मारने के बाद जलकर के पास ही सभी लोगों ने खाना अलग-अलग पत्तल में लगाया. लेकिन, उस समय गुलटन ने खाना नहीं लिया और उसके पिता के पिछे जाकर कनपटी में गोली मार कर अपने पिता बाबूलाल से साथ वहां से भाग गया. मनीष कुमर का कहना है कि उसके पिता की किसी से दुश्मनी नहीं थी. पुलिस घटना के पीछे पूर्व का विवाद बता रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि मृतक का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इसकी छानबीन के लिए पुराने रिकार्ड को खंगाला जा रहा है. बिहपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा जायेगा.

No comments :

Post a Comment