pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 28 December 2012

प्रीतम हत्याकांड : तीन आरोपियों का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट


नेपाली, चंदन व विजय को रिमांड पर लेकर पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए भेजा गया 

         पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग 

         मामले में हो सकती है और लोगों की गिरफ्तारी 

         अब तक आठ लोगों को भेजा गया है जेल

नवगछिया▪असम के सिल्चर निवासी प्रीतम हत्याकांड में सबसे पहले गिरफ्तार किये गये छट्ट सहनी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराये जाने के बाद अब एक बार फिर तीन आरोपियों विजय कुमार, चंदन साह और नेपाली सिंह का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया है. पॉलीग्राफ टेस्ट पटना के विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कराया गया है. तीनों को पुलिस ने रिमांड पर लेने की अरजी विगत माह में ही दे दी थी. 25 दिसंबर को नवगछिया रेल पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया था. वरीय पदाधिकारियों और नवगछिया रेल पुलिस के पदाधिकारियों ने तीनों से सघन पूछताछ की है. कहा जा रहा है कि चार लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट कराये जाने के बाद पुलिस के हाथ आरोपियों पर कानूनी नकेल कसे जाने को लेकर पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. इस हत्याकांड मामले में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आये हैं. आने वाले दिनों में इन लोगों की गिरफ्तारी संभव हो सकती है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस हत्याकांड में अब तक आठ लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है. आठ आरोपियों के गिरफ्तार किये जाने के बाद पुलिस का दावा है कि इस रहस्यमय हत्याकांड का पूरी तरह से उदभेदन हो गया है.

No comments :

Post a Comment