pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Monday, 24 December 2012

लाठी डंडे से पीटकर हत्या

 19 दिसम्बर को नारायणपुर प्रखंड के गंगा दियारा स्थित गांव बैकठपुर में एक किसान की जमीन के विवाद को लेकर लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई है। इस बावत थाने में 22 दिसम्बर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में थाने में दी गई जानकारी के मुताबिक बैकठपुर निवासी झूना देवी ने बताया है कि 19 दिसंबर को वह अपने पति गोवर्धन मंडल के साथ बासा पर मवेशी के लिए चारा काट रही थी। तभी गांव के विनोद मंडल उर्फ बूचो, रूकमणी देवी एवं धमेंद्र मंडल वहां पर आकर उसके पति को गाली ग्लौज करने लगे एवं जमीन छोड़कर भागने को कहा। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो लाठी डंडे से पति को खूब पीटा। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद तीनों नामजद उसके पति की लाश को उठाकर जंगल की तरफ ले जाने लगे जिस पर वह लाश को पकड़ ली। इस पर उसे पीटकर बेहोश कर दिया गया। होश में आने के बाद वह मायके चली गई । इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि अनि गणेश झा घटना की तफ्तीश कर रहे है।

No comments :

Post a Comment