pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 28 December 2012

शातिर ध्रुवा का सहयोगी पकड़ाया

बिहपुर 

मौजमा बहियार में पुलिस व एसटीएफ ने छापेमारी कर शातिर अपराधी ध्रुवा यादव के सहयोगी भवानीपुर थाना क्षेत्र के चौहद्दी निवासी वेदानंद यादव को गिरफ्तार कर लिया. वेदानंद के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल व 16 कारतूस भी बरामद किया है. छापेमारी में भवानीपुर सहायक थाने के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंहा, एसटीएफ के प्रभारी बीके सिंह, एएसआई रघुवीर राम व अन्य जवान शामिल थे. बिहपुर थाने में नवगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंह ने वेदानंद यादव से सघन पूछताछ की है. वेदानंद यादव के विरुद्ध स्थायी वारंट निर्गत है. वर्ष 1992 में वेदानंद ने तत्कालीन भवानीपुर थानाध्यक्ष विनोद राम के साथ मुठभेड़ किया था. एसपी ने बिहपुर और भवानीपुर के अलावा आस पास के सीमावर्ती थाने में वेदानंद यादव के अपराधिक इतिहास को खंगालने का निर्देश दिया है. एसपी आनंद कुमार सिंह ने बिहपुर थाने में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि वेदानंद यादव शातिर अपराधी है. लंबे अरसे से पुलिस को इसकी तलाश थी. पूछताछ में वेदानंद ने ध्रुवा के कई ठिकानों का पता भी बताया है. उसकी निशानदेही पर आस पास के दियारा इलाके में सघन छापेमारी पुन: शुरू कर दी गयी है. एसपी ने कहा कि जल्द ही पुलिस डी कंपनी के सरगना के साथ इसके सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लेगी. मौके पर बिहपुर के सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, बिहपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अनि प्रीतम कुमार, सअनि अनिल सिंह, एहतेशाम खां आदि मौजूद थे.

No comments :

Post a Comment