pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 7 July 2013

बिहपुर पश्‍चिम जिला परिषद सीट के लिए 46 फीसदी मतदान




 बिहपुर
बाहुबली जिला पार्षद निरंजन सिंह की हत्या के बाद रिक्त हुई बिहपुर पश्‍चिम सीट के लिए रविवार को कराया गया मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. धरमपुररत्ती पंचायत के जयरामपुर तेलघी टोला से बूथ संख्या 21 पर करीब छह सौ मतदाताओं ने मत का बहिष्कार कर दिया. यहां के लोगों का कहना था कि आजादी के बाद से उनके गांव में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ है, इसलिए वे लोग वोट नहीं देंगे.

सुबह सात बजे से विभित्र जगहों पर इवीएम मशीन से मतदान शुरू हुआ. शुरुआत में बूथों पर भीड. रही, लेकिन दिन चढ.ने के साथ मतदाताओं की संख्या घटने लगी. दोपहर बाद से इक्के दुक्के मतदाता ही मतदान कर रहे थे. झंडापुर के बूथ पर कुछ प्रत्याशी सर्मथकों द्वारा भोजन और चूड.ा व आम बांटे जाने की सूचना पर सुरक्षा कर्मियों ने ऐसे लोगों को चेतावनी देकर बूथ पर भगा दिया. जयरामपुर गांव में शाम चार बजे प्रत्याशी अत्रपूर्णा सिंह को बूथ परिसर में दूसरे प्रत्याशियों के सर्मथकों द्वारा घुसने से रोका गया. बाद में मौजूद सुरक्षाबलों के हस्तक्षेप के बाद प्रत्याशी को बूथ का जायजा लेने दिया गया. अत्रपूर्णा सिंह का कहना था कि उन्हें पुलिस की ओर से किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी गयी थी, जबकि उन्हें अपराधियों से खतरा है. अत्रपूर्णा सिंह दिवंगत जिला पार्षद निरंजन सिंह की पत्नी हैं. चुनाव को लेकर बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. मतदान के दौरान नवगछिया एसपी, शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी गश्त कर रहे थे.

मतदान में आगे रही महिला 

मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं अधिक जागरूक दिखी. हरेक बूथ पर मतदान प्रतिशत की लिहाज से महिलाएं पुरुषों से आगे रहीं. झंडापुर प्राथमिक विद्यालय में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने 15 फीसदी अधिक मतदान किया. बूथ नंबर 60 पर 10 फीसदी महिलाओं ने अधिक मतदान किया. हरियौ गांव के सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं ने औसतन आठ फीसदी अधिक मतदान किया. महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 50 से भी अधिक है. दूसरी ओर पुरुषों में पंचायत उपचुनाव के प्रति उदासीनता देखी गयी.


 कृष्णा, बिहपुर

बिहपुर की धरती पर एक नेता हुए थे रफीकउद्दीन मतवाला. वह बिना किसी पद का मोह किये ताउम्र अवाम के लिए लड.ाई लड.ते रहे. एक समय बिहपुर व्यवसाय और सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र हुआ करता था. उस समय बिहपुर रेलवे स्टेशन जंक्सन हुआ करता था. जब तक रफीक उद्दीन मतवाला रहे, उनकी लड.ाई की बदौलत बिहपुर रेलवे स्टेशन जंक्सन बना रहा. लेकिन, उनके इंतकाल के बाद बिहपुर से दूसरी रूट की ट्रेनों को बंद कर दिया गया और बिहपुर सामान्य रेलवे स्टेशन बन कर रह गया. इस बार जिला परिषद के उपचुनाव मे लोगों को रफीक मतवाला जैसे नेता की तलाश है. मौजूदा समय में बिहपुर उपेक्षाओं का दंश झेल रहा है. बार बार निबंधन कार्यालय के यहां से स्थानांतरित होने की बात उठती रहती है. बिहपुर वीरपुर एनएच 106 पर नेताओं के आश्‍वासन के बावजूद अब तक कार्य को अमलीजामा नहीं पहुंचाया जा सका है. बिहपुर के खास कर धरमपुररत्ती पंचायत के तेलघी टोला, बड.ी खाल, मुसहरी, सहोरी, कहारपुर आदि कई ऐसे गांव है जो आज भी विकास से दूर हैं. झंडापुर मतदान करने आये मनोज कुमार झा ने कहा कि बिहपुर के साथ सबों ने दगा किया है. उनकी इच्छा है कि जीतने वाले प्रत्याशी बिहपुर के बारे में सोचे और बिहपुर का पुराना गौरव लौटाने के लिए काम करें. जयरामपुर में वोट देने आयी जयमंती देवी ने कहती हैं ऐसा नेता हो जो सुख दुख में साथ रहे. हरियौ में मतदान करने आयी गौरी देवी, पूनम देवी, सविता देवी, गुड.िया कुमारी आदि ने कहा कि जिला परिषद के पास ज्यादा फंड नहीं है, लेकिन वह हमारी समस्याओं के लिए तो लड. ही सकते हैं. इसलिए उनलोगों ने वोट किया है. बिहपुर में वोट करने आये रतन साह ने कहा कि पिछले चुनावों के नतीजे के बाद से प्रत्याशियों की गतिविधियों से उन लोगों को निराशा ही हाथ लगी है. फिर भी हर बार वे लोग इस उम्मीद के साथ मतदान करते हैं कि कहीं इस बार बिहपुर की धरती को इस बार रफीक मतवाला जैसा नेता मिल जाये


अत्रपूर्णा सिंह : बिहार नवनिर्माण मंच

इरफान आलम : कांग्रेस

कैलाश यादव : राजद

नवीन कुमार चौधरी : भाजपा

पप्पू सिंह : जदयू

विमल कुमार यादव : वाम पंथी दल

सुनील चौधरी : भाजपा

उपचुनाव में सभी पार्टियों से जुडे. लोग मैदान में थे. निरंजन सिंह की उत्तराधिकारी के रूप में चुनावी मैदान में अत्रपूर्णा सिंह हैं. निरंजन सिंह बिहार नवनिर्माण मंच से ताल्लुक रखते थे. उनकी मृत्यु के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भी हरियौ आकर कहा था कि निरंजन सिंह की उत्तराधिकारी अत्रपूर्णा होगी. इरफान आलम लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. वह पूर्व में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कैलाश यादव राजद से जुडे. हैं. नवीन कुमार चौधरी उर्फ लक्ष्मण चौधरी भाजपा के वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष है. पप्पू सिंह इन दिनों जदयू में है. विमल कुमार यादव कम्युनिस्ट पार्टी से हैं. सुनील चौधरी पूर्व में भाजपा के पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. क्षेत्र के जानकार कह रहे हैं कि इस उपचुनाव में कैडर मत भी पडे.. ऐसे में जीत-हार कुछ हद तक पार्टियों से भी जोड. कर देखा जायेगा. इधर निरंजन सिंह की पत्नी अत्रपूर्णा को सहानुभूति वोट मिलने के कयास लगाये जा रहे हैं. अनुमंडल स्तर के बडे. नेता पर्दे के पीछे से ही सही लेकिन सेटिंग-गेटिंग करते रहे, जबकि कार्यकर्ता तो खुल कर मैदान में उतर गये. बहरहाल प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया है और सोमवार की सुबह से ही मतगणना शुरू होगी. दोपहर बाद तक स्थिति लोगों के सामने होगी. देर रात तक प्रत्याशी अपने सर्मथकों के साथ कागज कलम लेकर वोट का गणित बैठाने में लगे रहे.

No comments :

Post a Comment