pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 4 July 2013

तीन वर्षीय भतीजे को कुल्हाडी से काट डाला




नवगछिया अनुमंडल के खरीक थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में रवींद्र मंडल ने अपने सगे तीन वर्षीय भतीजे सत्यम कुमार को कुल्हाड.ी से काट डाला. घटना के तुरंत बाद जख्मी हालत में बो को स्थानीय चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना का शिकार बालक आरोपी के बडे. भाई रासबिहारी मंडल का पुत्र है. ग्रामीणों ने चाचा रवींद्र मंडल को मौके पर धर दबोचा व पुलिस के हवाले कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने रवींद्र को हिरासत में ले लिया व हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड.ी जब्त कर ली. देर शाम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. खरीक थाने में रासबिहारी मंडल के बयान पर रवींद्र मंडल समेत गांव के ही शंकर मंडल व जवाहर मंडल को नामजद किया गया है. मामला भूमि विवाद का बताया जाता है.

No comments :

Post a Comment