बिहपुर मड.वा गांव में 19 सितंबर की रात पिंकू झा (50) की हत्या मामले का खुलासा झंडापुर ओपी पुलिस ने शनिवार को कर लिया. पुलिस के अनुसार हत्या की पृष्ठभूमि में अवैध संबंध है. पिंकू झा की पत्नी कंचन देवी ने अपने प्रेमी गांव के ही पीयूष चौधरी से करायी. इस मामले में पुलिस ने मृतक पिंकू झा की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके आशिक और मामले के मुख्य आरोपी पीयूष चौधरी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार घटना की रात कंचन देवी अपने पति से बात कर उसका लोकेशन मोबाइल से अपने प्रेमी पीयूष चौधरी को दे रही थी. ग्रामीणों व पंचायत प्रप्रतिनिधियों के समक्ष गिरफ्तारी से पूर्व पिंकू झा की पत्नी से जब ओपी प्रभारी कपिलेश्वर सिंह ने पीयूष के नंबर के बारे पूछा, तो पहले उसने उस नंबर वाले व्यक्ति का नाम बताने से इनकार किया. पिंकू झा की पत्नी का मोबाइल कॉल डिटेल निकाला गया. उससे साफ पता चला कि घटना के कुछ देर पहले कंचन देवी ने अपने पति पिंकू झा से कई बार बात की. इसके बाद उसने एक नंबर पर बात की थी, जिस पर उसने पिछले 20 दिनों में सौ से अधिक बार बात की थी. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछे जाने पर कंचन देवी ने बताया कि यह नंबर पीयूष चौधरी का है. ओपी प्रभारी ने कंचन देवी से उसके पति का मोबाइल मांगा, तो उसने मोबाइल उसके पास नहीं होने की बात कही. जबकि, रिक्शा चालक ने बताया था कि घर के पास घायल पिंकु झा को उतारने के बाद उसने एक मोबाइल उसकी पत्नी को दिया था. पुलिस ने एक ऐसा बैंक खाता भी बरामद किया है जिसमें पति का नाम पिंकू झा है, मगर फोटो पीयूष चौधरी का है. रिक्शा चालक झंडापुर के लतरू राम ने साहस दिखाते हुए पिंकू झा को गोली लगने के बाद भी उसे उसके घर तक पहुंचाया था. इसके लिए ग्रामीणों ने उसे पुरस्कृत किया. इधर सूत्रों ने बताया कि घटना के एक दिन पूर्व पीयूष ने हवा में एक गोली अपने घर के सामने फायर की थी. पिंकू झा के शव का अंतिम संस्कार शनिवार को उसकी मां और भाई के गांव पहुंचने पर किया गया.
No comments :
Post a Comment