pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 12 September 2013

धूम मचाने 31 को आ रहे हैं यादव जी


गंगा कोसी  फिलम्स नवगछिया के बैनर तले बनी  भोजपुरी  फिल्म  यादव जी 31 जनवरी को सिनेमा घरों में होगी। जानकारी देते हुए निर्माता प्रशांत कुमार ने कहा कि फिल्म के कलाकार भी  सिनेमा घरों में दर्शकों से  रु ब रु होंगे। जानकारी हो कि फिल्म के आधे से अधिक कलाकार नवगछिया के स्थानीय हैं।  विवादित कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह भी इस फिल्म में अभिनय करते नजर आयेंगे।  फिल्म में  नायक  की भूमिका में धर्मेश मिश्रा और  नायिका की भूमिका में पलक हैं। बलेश्वेर शर्मा ने फिल्म के मुख्य खलनायक की भूमिका की है। इस फिल्म को संजय श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है।  पटना के सुपर स्टार बबन यादव, टी सीरिज के लोक गायक चेतन परदेसी, नवगछिया के दिलीप आनंद, गायक नरेन्द्र  गुलशन , अजेश साहू महत्वपूर्ण किरदार में नजर आयेंगे। फिल्म के गीतों को पंकज प्रियदर्शी ने कलम बद्ध किया है।  

No comments :

Post a Comment