नारायणपुर के भोजूटोल गांव से २० जुलाई को रेखा देवी और अंग्रेज शर्मा का बारह वर्षीय पुत्र बर्जेश का अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने वाले अपराधीयो ने सात लाख की फिरौती मांगी, लेकिन घटना का एफ़ आई आर २४ अगस्त को भवानीपुर ओपी में लिया गया. हलाकि मामले में एफ़ आई आर तुरंत न लेने के कारण दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. अब तक बालक लापता है. हत्या कर दिए जाने की आशंका है.
Wednesday, 11 September 2013
कारनामा पुलिस का
नारायणपुर के भोजूटोल गांव से २० जुलाई को रेखा देवी और अंग्रेज शर्मा का बारह वर्षीय पुत्र बर्जेश का अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने वाले अपराधीयो ने सात लाख की फिरौती मांगी, लेकिन घटना का एफ़ आई आर २४ अगस्त को भवानीपुर ओपी में लिया गया. हलाकि मामले में एफ़ आई आर तुरंत न लेने के कारण दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. अब तक बालक लापता है. हत्या कर दिए जाने की आशंका है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)

No comments :
Post a Comment