pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 28 December 2013

गुरमीत चौधरी और देवीना को दरकार एक वोट की

दरकार है आपके एक वोट की. पूरे देश में बिहार का नाम रौशन करने वाले गुरमीत चौधरी और देवीना की जोड़ी स्टार प्लस के नच बलिये में अपनी नृत्य प्रतिभा के बदोलत मजबूती से जमे हुए हैं. आपका एक वोट बिहार के मान सम्मान को ऊंचाई दे सकता है. आपको पता होगा बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव का लाल गुरमीत एंडी टीवी पर रामायण के राम, स्टार वन पर गीत हुई सबसे पराई में मान सिंह खुराना, जी टीवी पर पुनर्विवाह में यश बनकर अपने अभिनय प्रतिभा को सिद्ध कर चुके हैं. कलर्स चैनल पर रियलिटी शो झलक दिखला जा के विजेता बनकर अपनी नृत्य प्रतिभा का भी लोहा मनवा चुके हैं. बिहार वासियों को गुरमीत और देविना के प्रतिभा पर पूरा भरोसा है. बस जरुरत है आपके एक वोट की. वोटिंग लाइन खुल चुकी है. आप टोल फ्री नम्बर 18001202309 पर फ्री वोट कर सकते हैं या www.starplus.in पर जाकर भी वोट कर सकते हैं. फेसबुक के मित्रों से मेरा आग्रह है कि आप बिहार के मान सम्मान के लिए एक बार गुरमीत को जरुर वोट करें,,,,, और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, इस तस्वीर में गुरमीत के पिता सीताराम चौधरी खुद तुलसीपुर में लोगों से वोट कि अपील कर रहे हैं.


No comments :

Post a Comment