pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 28 December 2013

नवगछिया. नवगछिया प्रखंड के जमुनियां गांव में शनिवार की सुबह सात आठ की संख्या में एक विशेष प्रजाति के उल्लू का झुंड देखा गया. यहां के सुरेश राय के बासा पर उल्लुओं को देखने के लिए बड.ी संख्या में आसपास के ग्रामीण आ जुटे. भीड. देख चार उल्लू भाग गये. ग्रामीण व पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश राय और ग्रामीणों ने चारों उल्लू को सुरक्षित एक अंधेरे कमरे में रखा. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गयी. दोपहर बाद वनपाल विजय कुमार को ग्रामीणों ने चारों उल्लू सुपरुद किया. इन उल्लूओं का पूरा शरीर रूई जैसे मुलायम पंख हैं. इनका रंग सफेद है. 76 वर्षीय वंशीधर राय का कहना है कि उन्होंने इस तरह का उल्लू पहले कभी नहीं देखा है. गांव के गौरव कुमार चौधरी, परमानंद राय, वंशीधर राय, शंकर राय आदि अन्य ने कहा कि उल्लू लक्ष्मी का वाहन है. आने वाले दिनों में गांव में समृद्धि आने की उम्मीद है. वनपाल विजय कुमार ने कहा कि पक्षी उल्लू प्रजाति का ही है. यह प्रजाति यहां नहीं पायी जाती है. यहां का मौसम अनुकूल होने की वजह से इन दिनों इस तरह की अप्रवासी पक्षी यहां पर देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पक्षी को या तो नर्सरी में रखा जायेगा या फिर इसे चिड.ियाघर भेज दिया जायेगा.


No comments :

Post a Comment