कांग्रेस
|
नवगछिया में खोयी जमीन हासिल करने का प्रयास कर रही पार्टी
|
अनुमंडल के तीन युवा नेता
नवगछिया
कभी कांग्रेस का गढ. कहे जाने वाले नवगछिया अनुमंडल में गत विधानसभा चुनाव में पार्टी का जनाधार सिमट गया. यहां पार्टी के खोये जनाधार को एक बार फिर से बढ.ाने के लिए प्रदेश स्तर से नेताओं ने भी प्रयास करना शुरू कर दिया है. जानकारों का मानना है कि कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी में नवगछिया के तीन युवा नेताओं जिला पार्षद गौरव राय, बुत्रू चौधरी, मृत्युंजय सिंह गंगा को स्थान दिये जाने का यही कारण है. लेकिन चुनाव विेशकों की मानें तो नवगछिया में कांग्रेस के कई अलग-अलग ध्रुवों का ध्रुवीकरण कर ही इसे वोट बैंक के रूप में परिणत किया जा सकता है. कभी नवगछिया कांग्रेस के मजबूत स्तंभ रहे पूर्व मंत्री मदन बाबू के परिवार में ही उनके उत्तराधिकार को लेकर नवगछिया में कांग्रेस दो ध्रुवों में बंटा नजर आ रहा है. एक ध्रुव जिला समन्वयक अमरेंद्र सिंह मुत्रा का है, तो दूसरा प्रदेश प्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह का. दोनों बिरले ही एक कार्यक्रम में साथ साथ दिखे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में शीतल प्रसाद सिंह कांग्रेस प्रत्याशी थे. अमरेंद्र सिंह मुत्रा ने कहा कि शीतल प्रसाद सिंह को विधानसभा चुनाव में टिकट देने का पार्टी फैसला सही था. लेकिन, कहीं न कहीं कुछ कमी जरूर रह गयी जिससे कांग्रेस प्रत्याशी को कम मत मिले. उनका कहना है कि वह कांग्रेस के किसी कैंप कार्यालय के बारे में नहीं जानते हैं. कैंप कार्यालय का विरोध करते हुए कांग्रेस के जिला स्तर के प्रतिनिधि शंकर सिंह अशोक का कहना है कि किसी मछली आढ.त को कांग्रेस के कैंप कार्यालय का नाम दिया जाना अनुचित है. वहीं शीतल प्रसाद सिंह का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस को विपरीत परिस्थिति में भी जिंदा रखा है. कैंप कार्यालय में हर्ज ही क्या है. उधर गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस भी दो ध्रुवों में बंटा नजर आ रहा है.
कई वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी :
पिछले दिनों नवगछिया में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम के बारे में पार्टी के जिला महासचिव इरफान आलम ने कहा कि उन्हें सूचना प्रदेश या जिला स्तर से नहीं दी गयी. उन्हें इस बात से नाराजगी है कि पार्टी में चार दिन की हैसियत रखने वाले लोगों को प्रदेश स्तर का पद दिया गया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी अजीत शर्मा नवगछिया अनुमंडल के सर्वमान्य नेता हैं, लेकिन उन्हें हाशिये पर रखा जा रहा है.
No comments :
Post a Comment