शनिवार को नवगछिया पुलिस जिले के गोपालपुर थाने के सैदपुर गांव के दुर्गा स्थान के पास आपराधियों ने पंकज कुमर कि हत्या गोली मार के कर दी है. पंकज गांव में ही रहकर खेती किसानी किया करता था. घटना रत आठ बजे कि है. पंकज पान दुकान पर पान खाने गया था. इसी बीच अपराधियों ने पंकज के सर में तीन गोली मारी, घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
No comments :
Post a Comment