नवगछिया. गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. वर्ष 1993 में ही स्वर्ग सिधार चुकी महिला सुमित्रा देवी को फिर से जीवित कर उसके जायदाद को हड.प लिया गया. मृत महिला सुमित्रा देवी की पुत्री गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव की व हाल निवासी खगड.िया जिले के बेलदौर के नगरा हेहरु मंडल टोला की कृष्ण देवी ने व्यवहार न्यायालय में फर्जीवाड.ा करने वाले कुल 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा किया है. कृष्णा देवी का आरोप है कि उनके पिता स्व शुक्कन मंडल ने दो शादी की थी. पहली शादी उसकी मां सुगली देवी से की थी, जिसमें दो संतान में एक वह और स्वर्णलता उर्फ सोना देवी है, जबकि दूसरी शादी सुमित्रा देवी से की थी. सुमित्रा देवी नि:संतान थी. उनकी मृत्यु 12 मार्च वर्ष 1993 को हो गयी थी. सूचक ने इस बाबत न्यायालय में मृत्यु प्रमाण पत्र भी सर्मपित किया है. कृष्णा देवी का आरोप है कि आरोपियों ने एक दूसरी महिला सुमित्रा देवी को उनके स्वर्गीय पिता शुक्कन मंडल की पत्नी बना दिया और उस तथाकथित सुमिता देवी के पुत्र हेमल मंडल को उसके पिता स्व शुक्क्न मंडल का पुत्र बना दिया. हेमल मंडल ने जालसाजी कर मतदाता सूची में भी हेमल मंडल पिता शुक्कन मंडल का नाम जोड.वा लिया है. कृष्णा देवी का आरोप है कि इस तरह की जालसाजी कर आरोपियों ने उसकी सौतेली मां की जमीन जिस पर उन लोगों का हक था, उसे बिक्री कर दिया. कृष्णा देवी को न्यायालय से न्याय की आस है. पूरा मामला फिलहाल न्यायालय में है.
Sunday, 15 December 2013
मृत महिला को जीवित कर हड.प ली जायदाद
नवगछिया. गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. वर्ष 1993 में ही स्वर्ग सिधार चुकी महिला सुमित्रा देवी को फिर से जीवित कर उसके जायदाद को हड.प लिया गया. मृत महिला सुमित्रा देवी की पुत्री गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव की व हाल निवासी खगड.िया जिले के बेलदौर के नगरा हेहरु मंडल टोला की कृष्ण देवी ने व्यवहार न्यायालय में फर्जीवाड.ा करने वाले कुल 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा किया है. कृष्णा देवी का आरोप है कि उनके पिता स्व शुक्कन मंडल ने दो शादी की थी. पहली शादी उसकी मां सुगली देवी से की थी, जिसमें दो संतान में एक वह और स्वर्णलता उर्फ सोना देवी है, जबकि दूसरी शादी सुमित्रा देवी से की थी. सुमित्रा देवी नि:संतान थी. उनकी मृत्यु 12 मार्च वर्ष 1993 को हो गयी थी. सूचक ने इस बाबत न्यायालय में मृत्यु प्रमाण पत्र भी सर्मपित किया है. कृष्णा देवी का आरोप है कि आरोपियों ने एक दूसरी महिला सुमित्रा देवी को उनके स्वर्गीय पिता शुक्कन मंडल की पत्नी बना दिया और उस तथाकथित सुमिता देवी के पुत्र हेमल मंडल को उसके पिता स्व शुक्क्न मंडल का पुत्र बना दिया. हेमल मंडल ने जालसाजी कर मतदाता सूची में भी हेमल मंडल पिता शुक्कन मंडल का नाम जोड.वा लिया है. कृष्णा देवी का आरोप है कि इस तरह की जालसाजी कर आरोपियों ने उसकी सौतेली मां की जमीन जिस पर उन लोगों का हक था, उसे बिक्री कर दिया. कृष्णा देवी को न्यायालय से न्याय की आस है. पूरा मामला फिलहाल न्यायालय में है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment