
तस्वीर में: खास जींस को दिखाती दीक्षा (बाएं) और अंजलि (दाएं)
- छेड़छाड़ होने पर बटन दबाते ही पुलिस को जाएगी कॉल
- तीन महीने तक कर सकते हैं इस जींस का इस्तेमाल
वाराणसी. काशी की दो बेटियों ने कमाल कर दिया है। दीक्षा पाठक
और अंजलि श्रीवास्तव ने एक ऐसी जींस बनाई है, जिसमें वॉकी टॉकी डिवाइस लगा
हुआ है। इसमें बटन लगे हुए हैं। छेड़छाड़, रेप की कोशिश या किडनैपिंग के
समय इसका बटन दबाते ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर ऑटोमैटिक कॉल चली जाएगी।
इसके बाद सर्विलांस के जरिए पुलिस घटनास्थल को ट्रैक कर सकती है।
कम्प्यूटर साइंस की छात्रा दीक्षा ने बताया कि उसके पिता ड्राइवर हैं।
वह अक्सर बीमार रहते हैं। उनका सपना है कि बेटी कुछ ऐसा करे, जिससे उनका
नाम रौशन हो। ऐसे में, उसने लड़कियों की सुरक्षा के लिए एक खास डिवाइस बनाने
की सोची। इस काम में उसकी सहेली और इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन की छात्रा
अंजलि ने बखूबी साथ दिया। इस स्पेशल जींस को बनाने में महज 200 रुपए खर्च
हुए हैं।
क्या है इस जींस की खासियत
इस जींस में एक सेंसर माइक लगा है, जिसकी फ्रिक्वेंसी काफी तेज है।
इसके सर्किट में साधारण मोबाइल चिप का इस्तेमाल किया गया है। इसमें
इमरजेंसी नंबर सेट किया जा सकता है। इसका स्विच दबाते ही संबंधित व्यक्ति
को कॉल चली जाएगी। जब तक कॉल रिसीव नहीं होगी, तब तक वाइब्रेशन होता
रहेगा।
नेटवर्क फेल होने पर पुलिस को जाएगी कॉल
नेटवर्क फेल होने पर पुलिस के 100 नंबर पर कॉल चला जाएगा। इसके बाद
सर्विलांस के जरिए पुलिस घटनास्थल का पता लगा सकती है। इस जींस को अधिकतम
तीन महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
No comments :
Post a Comment