बिहपुर अपडेट : पिछले दिनों हुए बरसात में जलजमाव हो जाने के कारण बिहपुर बाजार से थाना जाने वाली सड़क दो सौ मीटर तक पोखर में तब्दील हो गया है. यह समस्या यहाँ के लोगों के लिये कोई आज की समस्या नहीं है. स्थानीय जनप्रतिनिधि रोज इस समस्या से रु ब रु होते हैं लेकिन रास्ता बदल कर निकल लेते है. यह समस्या यहाँ के लोगों के लिए नासूर बन गया है. एक दिन बरसात हो जाय तो एक माह तक इससे दो चार होना परता है. स्थानीय युवा खिलाडी ज्ञानदेव कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महंथ नवल किशोर दास के साथ स्थानीय लोगों ने इस समस्या पर पहल करने का निर्णय लिया है. कहा जा रहा है कि सड़क और नाला निर्माण में विभाग कि अदूरदर्शिता के कारण करीब 50 हजार लोग रोज इस जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं.
Friday, 6 June 2014
सड़क या पोखर ! कौन है जिम्मेदार !
बिहपुर अपडेट : पिछले दिनों हुए बरसात में जलजमाव हो जाने के कारण बिहपुर बाजार से थाना जाने वाली सड़क दो सौ मीटर तक पोखर में तब्दील हो गया है. यह समस्या यहाँ के लोगों के लिये कोई आज की समस्या नहीं है. स्थानीय जनप्रतिनिधि रोज इस समस्या से रु ब रु होते हैं लेकिन रास्ता बदल कर निकल लेते है. यह समस्या यहाँ के लोगों के लिए नासूर बन गया है. एक दिन बरसात हो जाय तो एक माह तक इससे दो चार होना परता है. स्थानीय युवा खिलाडी ज्ञानदेव कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महंथ नवल किशोर दास के साथ स्थानीय लोगों ने इस समस्या पर पहल करने का निर्णय लिया है. कहा जा रहा है कि सड़क और नाला निर्माण में विभाग कि अदूरदर्शिता के कारण करीब 50 हजार लोग रोज इस जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)

No comments :
Post a Comment