pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Tuesday 16 December 2014

48 घंटे के बाद स्वस्थ है विलक्षण बच्चा


खरीक प्रखंड के राघोपुर बहत्ता गांव के संजय ठाकुर की पत्नी ललिता देवी के घर जन्मा विलक्षण बच्चा 48 घंटे के बाद भी पूरी तरह से स्वस्थ है. मालूम हो कि सोमवार को बीती रात खरीक पीएचसी में उक्त विलक्षण बच्चे ने जन्म लिया था. बच्चे को चार हाथ, चार पैर और दो लिंग है. एक ही बच्चे में दो बच्चे का षरीर है एक पूर्ण विकसित हैं तो दूसरे का सर नहीं है और वह गर्दन के पास से पूर्ण विकसित बच्चे से जुड़ा है. अर्धविकसित बच्चे का आंत बाहर है. खरीक पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डा करमचंद ने कहा है कि बच्चे की बचने की उम्मीद काफी कम है. लेकिन खरीक पीएचसी से रिलीज किये जाने के 48 घंटे बाद भी बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. वह दूध भी पी रहा है और रोता भी है. बच्चे के माता पिता बेहद गरीब हैं. कुछ जानकार लोगों ने बताया कि बच्चे का समुचित इलाज को वह बच सकता है लेकिन कोई भी बच्चे के इलाज कराने की हिम्मत नहीं कर रहा है. बता दें कि बहत्ता गांव राघोपुर पंचायत में आता है. राघोपुर पंचायत भागलपुर संसदीय सीट के सांसद शेैलेश  कुमार उर्फ बूलो मंडल का पैतृक गांव है. 

No comments :

Post a Comment