pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Wednesday, 12 December 2012

प्रीतम हत्याकांड : जीतन के घर की हुई कुर्की


असम के सिल्चर निवासी प्रीतम भट्टाचार्य हत्याकांड मामले में फरार चल रहे जीतन मंडल (नवादा निवासी) के घर की कुर्कुी पूरी कर ली गयी. जब्त किये गये सामानों को नवगछिया थाना में रखा गया है. रेल पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि जीतन चालक है. जेल में बंद नेपाली सिंह के बयान पर उसे आरोपित किया गया है. नेपाली ने बताया था कि जीतन मंडल ही उस बोलेरो का चालक था, जिसमें प्रीतम को नवगछिया से कटरिया ओवर ब्रीज के करीब लाकर उसकी हत्या कर दी गयी थी. वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने इस बात का खुलासा किया कि उक्त बोलेरो नवगछिया के एक जनप्रप्रतिनिधि के पति की थी. जीतन को पूछ ताछ के लिए पहले भी नवगछिया थाना बुलाया था, पर उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया था. नेपाली के पक.डे जाने के बाद से वह अपने घर से फरार है. प्रीतम हत्याकांड के मुख्य आरोपी मक्खातकिया निवासी पाकेटमार छट्ठ सहनी का पोलीग्राफ टेस्ट भी कराया जा चुका है. इस कांड में अब तक छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. रेल आइजी विनय कुमार बार- बार कहते आये हैं कि इस घटना में 15 -20 अपराधियों की संलिप्तता है. विदित हो कि अवध असम एक्सप्रेस से असम से दिल्ली जाने के क्रम में नवगछिया स्टेशन पर प्रीतम भट्टाचार्य का अपहरण कर लिया था. पांच दिन बाद उसकी हत्या कटरिया ओवर ब्रीज के पास कर दी गयी थी. पुलिस ने यहीं से प्रीतम की लाश बरामद की थी.

1 comment :

  1. Naugachia is named a model station by the Railway Board.But why the Board has not installed CCTV Cameras in the station compound in spite of the fact that Naugachia is most infamous for its alarmingly high crime-rate, there is a separate police district for the crime-prone area, but no CCTV in the Rly.Station. Strange enough, what's the mystery?

    Dr. SankarBhattacharjee (Father of Pritam)

    ReplyDelete