▪नवगछिया
| ||
विरोध और सर्मथन के बीच सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा फिर से नवगछिया पुलिस जिला भाजपा के जिलाध्यक्ष बने. चुनाव के बाद उनके चयन की घोषणा चुनाव प्रभारी अर्जुन सहनी ने की. विरोधी खेमे का कहना है कि चयन की प्रक्रिया महज 20 मिनट में ही पूरी कर ली गयी. इस दौरान चुनाव प्रभारी अर्जुन सहनी द्वारा न तो दावेदारों को आमंत्रित किया गया और न ही नामांकन प्रपत्र बांटे गये. जिलाध्यक्ष की घोषणा होते ही जिलाध्यक्ष के सर्मथकों ने खुशी में नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं दूसरी तरफ भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष पूनम चौरसिया ने मौके पर ही विरोध शुरू कर दिया. इस पर कुछ लोगों ने श्रीमती चौरसिया के साथ धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद विक्षुब्धों की पूरी टीम वहां से चली गयी. निर्वाचन के दौरान बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ई कुमार शैलेंद्र महत्वपूर्ण भूमिका में दिखे. चुनाव के दौरान वे जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा के सर्मथन में खुल कर सामने आये. प्रक्रिया शुरू होने से पहले से ही विधायक मंडल अध्यक्षों और डेलीगेट से निर्विरोध चयन करने की अपील कर रहे थे. चुनाव प्रभारी अर्जुन सहनी के अनुसार सुबोध कुमार सिंह को सभी मंडल अध्यक्षों और डेलीगेट का सर्मथन मिला, जिससे वह निर्विरोध निर्वाचित हुए. उन्होंने कहा कि रंगरा के मंडल अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव किया और गोपालपुर मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने इसका सर्मथन किया. फिर सबों ने इसे ध्वनि मत से पारित कर दिया. श्री सहनी ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदश्री है. इसमें किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इधर भाजपा नेता सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा ने पुन: जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर संगठन के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा है कि उनका पहला प्रयास होगा कि वे कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कसौटी पर पूरी तरह से खरे उतरें.
कार्यकर्ताओं ने दी बधाई भागलपुर के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सुबोध कुशवाहा के पुन: जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सुबोध के पिछले कार्यकाल जैसी ही उम्मीद संगठन को है. उनकी शुभकामना उनके साथ है. वहीं भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ बंटू, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ललन कुमार, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष जेम्स, भाजयुमो जिला महामंत्री बाबुल, मो नइम, शाहिद रजा, श्रीकिशोर झा, सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल, प्रभुनारायण चौधरी आदि ने उन्हें शुभकामना दी है.
विक्षुब्धों ने जिलाध्यक्ष चुनाव के कथित अनियमितता से भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी को अवगत कराया है. भाजपा नेताओं पूर्व जिलाध्यक्ष अनंत प्रसाद साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष पंचानंद सिंह, महिला मोरचा भाजपा की जिलाध्यक्ष पूनम चौरसिया, श्रवण बिहारी, डा प्रीतम कुमार राजू, उपेंद्र यादव, नरसिंह प्रसाद आदि ने लिखित सूचना देकर चुनाव में अनियमितता से अवगत कराते हुए पुन: चुनाव कराने की अपील की है. इन लोगों ने कहा कि मंडल चुनाव प्रभारी बनाते समय ही पार्टी के नियमों का पालन नहीं किया गया था. अधिकांश व्यक्ति अपने ही गृहक्षेत्र में चुनाव प्रभारी व सदस्यता प्रभारी बनाये गये. चुनाव प्रभारी की योग्यता सांसद और विधायक का करीबी होना रहा. नेताओं का आरोप है कि नगर पंचायत के चुनाव की अनियमितता की शिकायत को लेकर चुनाव प्रभारी अर्जुन सहनी ने रविवार को सभी वार्ड अध्यक्षाें को सर्किट हाउस में बुलाया था. जब सभी वार्ड अध्यक्ष सर्किट हाउस पहुंचे तो वहां पर चुनाव प्रभारी द्वारा कहा गया कि नवगछिया में ही सारी बातों का निदान हो जायेगा. लेकिन नवगछिया आते ही देखा गया कि चुनाव प्रभारी के बदले बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने सुबोध कुमार कुशवाहा को जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी. इन नेताओं ने आरोप लगाया कि इसके बाद जब भाजपा महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष पूनम चौरसिया ने इसका विरोध किया तो उनके साथ संबंधित लोगों ने दरुव्यवहार किया और धक्का देकर बाहर कर दिया. न तो दावेदारों को दावेदारी के लिए बुलाया गया और न ही नामांकन प्रपत्र बांटे गये. सारी प्रक्रिया को 10 से 15 में ही पूरा कर दिया गया. विक्षुब्ध नेताओं का आरोप है कि जिलाध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा की चुनाव संहिता की धारा तीन एवं चार का भी पालन नहीं किया गया. नेताओं ने कहा है कि अगर उन लोगों की शिकायतों का निष्पादन नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में संगठन पर इसका बुरा प्रभाव प.डेगा. इससे पार्टी का जनाधार भी प्रभावित हो सकता है.
पहले नहीं दिखा ऐसा अंतरकलह नवगछिया▪ नवगछिया पुलिस जिला में भाजपा संगठन जब से अस्तित्व में आया है तब से इस तरह का अंर्तकलह में चुनाव देखने को नहीं मिला था. हर बार भाजपा का चुनाव भाइचारे के माहौल में कराया गया. पिछली बार तीन साल पहले भी भाजपा के सांगठनिक चुनाव में सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा के समक्ष दो प्रत्याशी थे. जिलाध्यक्ष का चुनाव किया गया था और चुनाव के बाद ही सुबोध कुमार सिंह के निर्वाचित होने की घोषणा की गयी थी. घोषणा होते ही माहौल पूरी तरह से उत्सवी हो गया था और दावेदार एक दूसरे से गले मिल रहे थे. इसी कार्यकाल में भाजपा ने बिहपुर विधानसभा के इतिहास में पहली बार बिहपुर विधानसभा चुनाव में सत्ता का स्वाद चखा.
▪जिलाध्यक्ष चुनाव के बाद नवगछिया नगर पंचायत मंडल के चुनाव में आयी विसंगतियों को चुनाव प्रभरी अर्जुन सहनी ने स्वीकार करते हुए सुलह का रास्ता अख्तियार किया. मालूम हो कि नवगछिया नगर पंचायत के कथित रूप से निर्वाचन में नगर अध्यक्ष के रूप में नरेश साह और डेलीगेट के रूप में शाहिद रजा का चयन किया गया था. लेकिन इसके बाद 14 वार्ड अध्यक्षों ने चुनाव की प्रक्रिया में अनियमितता होने का आरोप लगाया था. इस मामले की सुनवाई में चुनाव प्रभारी अर्जुन सहनी ने नगर पंचायत संगठन चुनाव में अध्यक्ष पद से पराजित हुए आलोक कुमार को डेलीगेट बना दिया और शाहिद रजा को डेलीगेट पद से हटा दिया गया. इसके बाद श्री सहनी के स्तर से पूरे मामले का निष्पादन हो गया. लेकिन असंतुष्ट वार्ड अध्यक्ष अभी भी विरोध कर रहे हैं.
|
Sunday, 9 December 2012
विरोध के बीच सुबोध फिर बने भाजपा जिलाध्यक्ष
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
jab gadkari ji ka hal aisa hai to naugachia ki bat kiya karni hai
ReplyDelete